Question :

निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

Answer : C

Description :


जो उपवाक्य क्रिया-विशेषण की तरह व्यवह्रत हो, उसे क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं। इसमें समय, स्थान, कारण, उद्देश्य, फल, अवस्था, मात्रा इत्यादि का बोध होता है। प्रस्तुत वाक्य ‘लड़का रोते-रोते घर पहुँचा’ मे रोते-रोते ‘क्रिया-विशेषण’ उपवाक्य है।


Related Questions - 1


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 2


‘गुणवाचक विशेषण’ के कितने भेद हैं?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आन्तरिक
B) अन्तर
C) आग्नेय
D) अधिकारिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer