Question :

निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

Answer : C

Description :


जो उपवाक्य क्रिया-विशेषण की तरह व्यवह्रत हो, उसे क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं। इसमें समय, स्थान, कारण, उद्देश्य, फल, अवस्था, मात्रा इत्यादि का बोध होता है। प्रस्तुत वाक्य ‘लड़का रोते-रोते घर पहुँचा’ मे रोते-रोते ‘क्रिया-विशेषण’ उपवाक्य है।


Related Questions - 1


‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है-


A) वह
B) श्रेष्ठ
C) उपासक
D) है

View Answer

Related Questions - 2


उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।

 

रेखांकित शब्द क्या है?


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer

Related Questions - 4


‘भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण विशेष्य हैं?


A) दो विशेषण और दो विशेष्य
B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 5


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

View Answer