Question :
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय
Answer : A
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय
Answer : A
Description :
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द में सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन, स्त्रीलिंग निहित है। क्योंकि इस वाक्य में ‘पुस्तक’ संज्ञाओं के पहले विशेषण के रुप मं ‘यह’ सर्वनाम आया है।
गुणवाचक विशेषण – जिस शब्द से संज्ञा का गुण, दशा, स्वभाव आदि लक्षित हो उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। विशेषणों में इनकी संख्या सबसे अधिक हैं।
Related Questions - 1
‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः
A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम
Related Questions - 2
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण
Related Questions - 5
उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।
उस घर में मेरा दोस्त रहता है।
A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक