Question :
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय
Answer : A
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय
Answer : A
Description :
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द में सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन, स्त्रीलिंग निहित है। क्योंकि इस वाक्य में ‘पुस्तक’ संज्ञाओं के पहले विशेषण के रुप मं ‘यह’ सर्वनाम आया है।
गुणवाचक विशेषण – जिस शब्द से संज्ञा का गुण, दशा, स्वभाव आदि लक्षित हो उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। विशेषणों में इनकी संख्या सबसे अधिक हैं।
Related Questions - 1
नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?
A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी
Related Questions - 2
‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?
A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण
Related Questions - 3
‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया
Related Questions - 4
‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-
A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।