Question :

‘प्रतिदिन’ किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?


A) रीतिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक

Answer : D

Description :


‘प्रतिदिन’ कालावाचक क्रिया-विशेषण है, इसके अतिरिक्त- आजकर, अभी, दिनभर, बाद ‘कालवाचक’ क्रिया-विशेषण हैं,

रीतिवाचक – यथाशक्ति, ज्यों, त्यों, मानों।

परिमाणवाचक – थोड़ा, तनिक, बहुत, जरा, अत्यंत।

स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, भीतर, ऊपर, नीचे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 2


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer