Question :

‘प्रतिदिन’ किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?


A) रीतिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक

Answer : D

Description :


‘प्रतिदिन’ कालावाचक क्रिया-विशेषण है, इसके अतिरिक्त- आजकर, अभी, दिनभर, बाद ‘कालवाचक’ क्रिया-विशेषण हैं,

रीतिवाचक – यथाशक्ति, ज्यों, त्यों, मानों।

परिमाणवाचक – थोड़ा, तनिक, बहुत, जरा, अत्यंत।

स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, भीतर, ऊपर, नीचे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 2


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer