Question :

‘प्रतिदिन’ किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?


A) रीतिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक

Answer : D

Description :


‘प्रतिदिन’ कालावाचक क्रिया-विशेषण है, इसके अतिरिक्त- आजकर, अभी, दिनभर, बाद ‘कालवाचक’ क्रिया-विशेषण हैं,

रीतिवाचक – यथाशक्ति, ज्यों, त्यों, मानों।

परिमाणवाचक – थोड़ा, तनिक, बहुत, जरा, अत्यंत।

स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, भीतर, ऊपर, नीचे।


Related Questions - 1


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 2


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।

View Answer

Related Questions - 5


‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?


A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं

View Answer