Question :

‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : A

Description :


जिस विशेषण से कुछ संख्याओं के इकठ्टे समूह अथवा समुदाय का बोध हो, उसे ‘समुदायवाचक विशेषण ’ कहते हैं, जैसे – दोनों तीनो, पाँचों, आठों। इस प्रकार ‘दोनों’ शब्द समुदायवाचक विशेषण हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?


A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?


A) कुटिल
B) जटिल
C) कौटिल्य
D) कुरुप

View Answer

Related Questions - 4


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 5


“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer