Question :

‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : A

Description :


जिस विशेषण से कुछ संख्याओं के इकठ्टे समूह अथवा समुदाय का बोध हो, उसे ‘समुदायवाचक विशेषण ’ कहते हैं, जैसे – दोनों तीनो, पाँचों, आठों। इस प्रकार ‘दोनों’ शब्द समुदायवाचक विशेषण हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer

Related Questions - 3


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 4


‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer