Question :
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय
Answer : B
जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय
Answer : B
Description :
जिस विकरी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे विशेषण कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सर्वनाम – वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आये।
क्रिया – किसी कार्य के होने अथवा किये जाने का बोध हो।
अव्यय – वह शब्द जिसके रुप में वचन, लिंग आदि के कारण कोई विकार नहीं होता।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।
Related Questions - 3
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Related Questions - 4
‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण
Related Questions - 5
“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?
A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व