Question :
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय
Answer : B
जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय
Answer : B
Description :
जिस विकरी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे विशेषण कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सर्वनाम – वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आये।
क्रिया – किसी कार्य के होने अथवा किये जाने का बोध हो।
अव्यय – वह शब्द जिसके रुप में वचन, लिंग आदि के कारण कोई विकार नहीं होता।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?
A) विशेषण पदबंध
B) अव्यय पदबंध
C) क्रिया पदबंध
D) संज्ञा पदबंध
Related Questions - 2
‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?
A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला
Related Questions - 3
‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?
A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।
Related Questions - 5
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।