Question :

निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?


A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक

Answer : D

Description :


प्रांत-प्रांतिक संज्ञा-विशेषण की जोड़ी सही नहीं है, इसकी शुद्ध जोड़ी रुप प्रांत-प्रांतीय है। अन्य विकल्पों के युग्म सही हैं।


Related Questions - 1


‘सब पेड़’ में ‘सब’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) अनिश्चित संख्यावाचक
B) परिमाणबोधक
C) गुणवाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 2


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

View Answer