Question :

‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

Answer : B

Description :


‘मानसिक’ विशेषण का मूल शब्द मानस है।

 

विशेष्य विशेषण
 योग  यौगिक
 भोजन  भोज्य
 क्षमा  क्षम्य
 क्षुधा  क्षुधित

 


Related Questions - 1


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer

Related Questions - 3


प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-


A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer