Question :

पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

Answer : B

Description :


‘पच्चीस रुपए दीजिये।’ इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण है, शेष विकल्प निश्चत संख्यावाचक के भेद है-

क्रमवाचक – पहला, दसवां, चौथा, सौवां।

समुदायवाचक – चारों, आठों, तीनों।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer

Related Questions - 3


दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer