Question :

‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

Answer : B

Description :


प्रश्नानुसार ‘कोई’ शब्द में सार्वनामिक विशेषण का बोध होता है, जैसे – यह घर, वह लड़का, कोई नौकार इत्यादि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणवाचक विशेषण – सेर भर दूध, तोला भर सोना, सेर भर चावल।

मूल्यावस्था – सुन्दर, मधुर, महत, वीर।

उत्तरावस्था – लघुत्तर, महत्तर, सुन्दत्तर, गुणत्तर।


Related Questions - 1


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 2


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

View Answer

Related Questions - 4


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?


A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी

View Answer