Question :

‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

Answer : B

Description :


प्रश्नानुसार ‘कोई’ शब्द में सार्वनामिक विशेषण का बोध होता है, जैसे – यह घर, वह लड़का, कोई नौकार इत्यादि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणवाचक विशेषण – सेर भर दूध, तोला भर सोना, सेर भर चावल।

मूल्यावस्था – सुन्दर, मधुर, महत, वीर।

उत्तरावस्था – लघुत्तर, महत्तर, सुन्दत्तर, गुणत्तर।


Related Questions - 1


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 3


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 5


‘सब पेड़’ में ‘सब’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) अनिश्चित संख्यावाचक
B) परिमाणबोधक
C) गुणवाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer