Question :
A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का
Answer : B
परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?
A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का
Answer : B
Description :
परिमाणवाचक विशेषण द्वारा क्रिया के नाप-तौल का बोध होता है, जैसे – वह बाद में एक किलो घी लिया।, किसान पचास मन गेहूँ बेचा।
Related Questions - 1
“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।
A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता
Related Questions - 2
Related Questions - 3
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Related Questions - 5
एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।