Question :

परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

Answer : B

Description :


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा क्रिया के नाप-तौल का बोध होता है, जैसे – वह बाद में एक किलो घी लिया।, किसान पचास मन गेहूँ बेचा।


Related Questions - 1


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 2


‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer

Related Questions - 4


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer