Question :

जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

Answer : A

Description :


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे – वह धीरे-धीरे चलता है, इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी ‘विशेषता’ । इसके चार प्रकार होते हैं-

1. स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, भीतर, बाहर।

2. कालवाचक – परसो, पहले. पीछे, अब तक, बार-बार।

3. परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, कुछ थोड़ा, केवल, उतना।

4. रीतिवाचक – जो शब्द क्रिया करने के रीति का बोध कराए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer

Related Questions - 2


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणबोधक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द में कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer