Question :

जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

Answer : A

Description :


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे – वह धीरे-धीरे चलता है, इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी ‘विशेषता’ । इसके चार प्रकार होते हैं-

1. स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, भीतर, बाहर।

2. कालवाचक – परसो, पहले. पीछे, अब तक, बार-बार।

3. परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, कुछ थोड़ा, केवल, उतना।

4. रीतिवाचक – जो शब्द क्रिया करने के रीति का बोध कराए।


Related Questions - 1


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 3


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 4


‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-


A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार

View Answer

Related Questions - 5


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer