जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।
A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Answer : A
Description :
जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे – वह धीरे-धीरे चलता है, इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी ‘विशेषता’ । इसके चार प्रकार होते हैं-
1. स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, भीतर, बाहर।
2. कालवाचक – परसो, पहले. पीछे, अब तक, बार-बार।
3. परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, कुछ थोड़ा, केवल, उतना।
4. रीतिवाचक – जो शब्द क्रिया करने के रीति का बोध कराए।
Related Questions - 1
विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 4
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Related Questions - 5
माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-
A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा