Question :

जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

Answer : A

Description :


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे – वह धीरे-धीरे चलता है, इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी ‘विशेषता’ । इसके चार प्रकार होते हैं-

1. स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, भीतर, बाहर।

2. कालवाचक – परसो, पहले. पीछे, अब तक, बार-बार।

3. परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, कुछ थोड़ा, केवल, उतना।

4. रीतिवाचक – जो शब्द क्रिया करने के रीति का बोध कराए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 2


“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer