Question :

जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

Answer : A

Description :


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे – वह धीरे-धीरे चलता है, इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी ‘विशेषता’ । इसके चार प्रकार होते हैं-

1. स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, सामने, नीचे, भीतर, बाहर।

2. कालवाचक – परसो, पहले. पीछे, अब तक, बार-बार।

3. परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, कुछ थोड़ा, केवल, उतना।

4. रीतिवाचक – जो शब्द क्रिया करने के रीति का बोध कराए।


Related Questions - 1


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 2


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer

Related Questions - 4


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 5


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer