Question :

‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

Answer : D

Description :


‘किसी-न-किसी तरह’ में ‘क्रिया-विशेषण’ पदबंध है। जो पदबंध क्रिया की विशेषण बताते हैं अर्थात् क्रिया-विशेषण की भाँति कार्य करते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण पदबंध कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण-

1. जहाँ-जहाँ वह जाता है, मैं भी जाता हूँ।

2. जब आँधी आयी तब वे एक घर में छुप गये।

रेखांकित अंश क्रिया-विशेषण पदबंध है।

जहाँ, जब आदि से प्रारम्भ होने वाले पदबंध क्रिया-विशेषण पदबंध होते हैं।


Related Questions - 1


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 3


‘चौथाई’ शब्द का विशेषण है-


A) आवृत्तिवाचक विशेषण
B) गणनावाचक विशेषण
C) क्रमवाचक विशेषण
D) अपूर्णांकबोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ में कौन-सा उपवाक्य है?


A) संज्ञा उपवाक्य
B) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
C) सर्वनाम उपवाक्य
D) विशेषण उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आंतरिक
B) अंतर
C) आग्नेय
D) अधिकारी

View Answer