Question :

‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

Answer : D

Description :


‘किसी-न-किसी तरह’ में ‘क्रिया-विशेषण’ पदबंध है। जो पदबंध क्रिया की विशेषण बताते हैं अर्थात् क्रिया-विशेषण की भाँति कार्य करते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण पदबंध कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण-

1. जहाँ-जहाँ वह जाता है, मैं भी जाता हूँ।

2. जब आँधी आयी तब वे एक घर में छुप गये।

रेखांकित अंश क्रिया-विशेषण पदबंध है।

जहाँ, जब आदि से प्रारम्भ होने वाले पदबंध क्रिया-विशेषण पदबंध होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण है?


A) क्रोधी
B) कण्टक
C) चुनौती
D) राही

View Answer

Related Questions - 3


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

View Answer