Question :
A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answer : D
‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?
A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answer : D
Description :
‘किसी-न-किसी तरह’ में ‘क्रिया-विशेषण’ पदबंध है। जो पदबंध क्रिया की विशेषण बताते हैं अर्थात् क्रिया-विशेषण की भाँति कार्य करते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण पदबंध कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण-
1. जहाँ-जहाँ वह जाता है, मैं भी जाता हूँ।
2. जब आँधी आयी तब वे एक घर में छुप गये।
रेखांकित अंश क्रिया-विशेषण पदबंध है।
जहाँ, जब आदि से प्रारम्भ होने वाले पदबंध क्रिया-विशेषण पदबंध होते हैं।
Related Questions - 1
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘लोभी’ किस विधि से निर्मित विशेषण है?
A) संज्ञा-विधि
B) सर्वनाम-विधि
C) क्रिया-विधि
D) प्रत्यय-विधि
Related Questions - 4
“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक
Related Questions - 5
“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक