Question :
A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answer : D
‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?
A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answer : D
Description :
‘किसी-न-किसी तरह’ में ‘क्रिया-विशेषण’ पदबंध है। जो पदबंध क्रिया की विशेषण बताते हैं अर्थात् क्रिया-विशेषण की भाँति कार्य करते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण पदबंध कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण-
1. जहाँ-जहाँ वह जाता है, मैं भी जाता हूँ।
2. जब आँधी आयी तब वे एक घर में छुप गये।
रेखांकित अंश क्रिया-विशेषण पदबंध है।
जहाँ, जब आदि से प्रारम्भ होने वाले पदबंध क्रिया-विशेषण पदबंध होते हैं।
Related Questions - 1
‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः
A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय
Related Questions - 4
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।