Question :

‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

Answer : D

Description :


‘किसी-न-किसी तरह’ में ‘क्रिया-विशेषण’ पदबंध है। जो पदबंध क्रिया की विशेषण बताते हैं अर्थात् क्रिया-विशेषण की भाँति कार्य करते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण पदबंध कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण-

1. जहाँ-जहाँ वह जाता है, मैं भी जाता हूँ।

2. जब आँधी आयी तब वे एक घर में छुप गये।

रेखांकित अंश क्रिया-विशेषण पदबंध है।

जहाँ, जब आदि से प्रारम्भ होने वाले पदबंध क्रिया-विशेषण पदबंध होते हैं।


Related Questions - 1


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 2


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 5


‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer