Question :

‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


‘पापी’ में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्ति

गुणबोधक शब्द – अच्छा, भला, बुरा, कपटी, झूठा, सच्चा, पापी इत्यादि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं-

निश्चित संख्यावाचक – पचास आदमी, बीस लड़कियाँ।

अनिश्चित संख्यावाचक – कई लोग आये थे, कुछ लोग गये।

सार्वनामिक विशेषण – वह घर मेरा है, जैसा देश वैसा भेष।

परिमाणवाचक विशेषण – दस किलो चीनी, बहुत पानी।


Related Questions - 1


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer

Related Questions - 5


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer