Question :

‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


‘पापी’ में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्ति

गुणबोधक शब्द – अच्छा, भला, बुरा, कपटी, झूठा, सच्चा, पापी इत्यादि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं-

निश्चित संख्यावाचक – पचास आदमी, बीस लड़कियाँ।

अनिश्चित संख्यावाचक – कई लोग आये थे, कुछ लोग गये।

सार्वनामिक विशेषण – वह घर मेरा है, जैसा देश वैसा भेष।

परिमाणवाचक विशेषण – दस किलो चीनी, बहुत पानी।


Related Questions - 1


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 2


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer

Related Questions - 5


‘चार गज मलमल’ मे कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणबोधक
D) सार्वनामिक

View Answer