Question :
A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक
Answer : A
‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?
A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक
Answer : A
Description :
‘दोनों’ शब्द समुदायबोधक संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इससे एक समुदाय अथवा समूह का स्पष्टीकरण होता है।
समुदाय बोधक – तीनों, पाँचों, दसों, सब-के-सब।
आवृत्ति बोधक – दुगुना, चौगुना, पाँचगुना।
क्रमबोधक – पहला, तीसरा, चौंथा, छठा।
Related Questions - 1
पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?
A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की
Related Questions - 2
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 3
पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।
A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक
Related Questions - 4
‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल