Question :

‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

Answer : A

Description :


‘दोनों’ शब्द समुदायबोधक संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इससे एक समुदाय अथवा समूह का स्पष्टीकरण होता है।

समुदाय बोधक – तीनों, पाँचों, दसों, सब-के-सब।

आवृत्ति बोधक – दुगुना, चौगुना, पाँचगुना।

क्रमबोधक – पहला, तीसरा, चौंथा, छठा।


Related Questions - 1


‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-


A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द में कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है-


A) काली
B) पतलून
C) मदन
D) खेलने

View Answer

Related Questions - 4


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 5


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer