Question :

‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

Answer : A

Description :


‘दोनों’ शब्द समुदायबोधक संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इससे एक समुदाय अथवा समूह का स्पष्टीकरण होता है।

समुदाय बोधक – तीनों, पाँचों, दसों, सब-के-सब।

आवृत्ति बोधक – दुगुना, चौगुना, पाँचगुना।

क्रमबोधक – पहला, तीसरा, चौंथा, छठा।


Related Questions - 1


“वह बहुत खाता है।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) तुलनात्मक विशेषण
D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer

Related Questions - 4


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer