Question :

‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

Answer : A

Description :


‘दोनों’ शब्द समुदायबोधक संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इससे एक समुदाय अथवा समूह का स्पष्टीकरण होता है।

समुदाय बोधक – तीनों, पाँचों, दसों, सब-के-सब।

आवृत्ति बोधक – दुगुना, चौगुना, पाँचगुना।

क्रमबोधक – पहला, तीसरा, चौंथा, छठा।


Related Questions - 1


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?


A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।

View Answer

Related Questions - 3


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer

Related Questions - 4


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer