Question :

‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

Answer : A

Description :


‘दोनों’ शब्द समुदायबोधक संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इससे एक समुदाय अथवा समूह का स्पष्टीकरण होता है।

समुदाय बोधक – तीनों, पाँचों, दसों, सब-के-सब।

आवृत्ति बोधक – दुगुना, चौगुना, पाँचगुना।

क्रमबोधक – पहला, तीसरा, चौंथा, छठा।


Related Questions - 1


‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है-


A) वह
B) श्रेष्ठ
C) उपासक
D) है

View Answer

Related Questions - 2


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer

Related Questions - 3


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 5


‘गुरु’ का उत्तमावस्था होगा-


A) गुरुतम
B) गुरुतर
C) गुरुतमतम
D) गौरव

View Answer