Question :
A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ
Answer : D
कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-
अ | ब |
1. कर्ता | (अ) में |
2. कर्म | (आ) से |
3. करण | (इ) ने |
4. अधिकरण | (ई) को |
A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ
Answer : D
Description :
सुमेलित जोडने-
अ | ब |
कर्त्ता | ने |
कारण | से |
कर्म | को |
अधिकारण | मे |
Related Questions - 1
‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक के चिह्र है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कारण कारक
C) अपादान कारक
D) सम्बोधन कारक
Related Questions - 2
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म
Related Questions - 3
‘वह अगले साल आएगा।’ ________________ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकारण कारक
D) कर्म कारक
Related Questions - 4
‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त है?
A) करण
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) कर्म
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में एक में करण कारक के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है-
A) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।
B) आकाश से गिरी एक बूँद कहीं मोती, कहीं विष तो कहीं कीचड़ बनी।
C) रेल से उतरा मुसाफिर ईश्वरचंद्र विद्यासागर को कुली समझ बैठा।
D) पेड़ से गिरता सेब न्यूटन के द्वारा स्थापित गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त का आधार बना।