Question :
A) कर्म
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) सम्बन्ध
Answer : B
अलग होने के बोध का कारक है-
A) कर्म
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) सम्बन्ध
Answer : B
Description :
अपादान कारक अलग होने की स्थिति को प्रदर्शित करता है,
जैसे – जेब से सिक्का गिरा।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
कर्म – राम ने सुग्रीव को राजगद्दी दिलवायी।
सम्प्रदान – ट्रेन के लिए पटरी बन रही है।
सम्बन्ध – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक
Related Questions - 3
सड़के चौड़ी बनाई गई। इसमें चौड़ी क्या है?
A) सहायक कर्त्ता
B) पूरक
C) मुख्य क्रिया
D) पूरक कर्त्ता
Related Questions - 4
‘मैं तीन मिटन के लिए आ रहा हूँ’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकरण कारक
D) सम्प्रदान कारक
Related Questions - 5
‘दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा’ इस वाक्य में कौन-सा पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है?
A) राम
B) रावण
C) दशरथ
D) पुत्र