Question :

‘रमा विद्यालय से घर जाती है’ में कारक है-


A) अपादान
B) कर्त्ता
C) कर्म
D) सम्बन्ध

Answer : A

Description :


‘रमा विद्यालय से घर जाती है। इस वाक्य में अपादान कारक है, क्योंकि विद्यालय से, रमा का अलगाव हो रहा है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

कर्त्ता – सुरेश ने आम खाया।

कर्म – कुसुम ने सीमा को नृत्य सिखाया।

सम्बन्ध – लक्ष्मण, राम का भाई है।


Related Questions - 1


‘कर्म कारक’ का चिह्र है-


A) ने
B) से, द्वारा
C) को
D) को, के लिये, हेतु

View Answer

Related Questions - 2


अलग होने के बोध का कारक है-


A) कर्म
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) सम्बन्ध

View Answer

Related Questions - 3


‘चूहा बिल से बाहर निकला’- में कौन-सा कारक है? 


A) सम्प्रदान कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) सम्बन्ध कारक

View Answer

Related Questions - 4


सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गई। इसमें कर्त्ता है-


A) डाक
B) भेजी गई
C) सभी
D) चिट्टियाँ

View Answer

Related Questions - 5


‘मैंने पत्र लिखा’ वाक्य में पत्र कौन-सा कारक है?


A) कर्ता
B) सम्बन्ध
C) कर्म
D) करण

View Answer