Question :
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक
Answer : A
‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक
Answer : A
Description :
‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’ इस वाक्य के रेखांकित पद में सम्प्रदान कारक है, लेकिन जो वस्तु देकर पुनः ले ली जाय, वह न तो दान कहलायेगी और न ही उसमें सम्प्रदान कारक होगा।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
कर्ता – तनु ने पत्र लिखा।
कर्म – सीमा ने तनीषा को पीटा।
सम्बन्ध – मेरी घड़ी खो गयी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कर्त्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
A) मोहन को जाना है।
B) शीला को रोटी खिलाओं।
C) शाम को मत आना।
D) विमा को पुस्कत दे दो।
Related Questions - 3
‘वह मुझसे अलग रहता है।' रेखांकित शब्द के आधार पर बताइए कि यहाँ कौन-सा कारक है?
A) सम्प्रदान
B) अपादान
C) करण
D) अधिकरण
Related Questions - 4
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म
Related Questions - 5
पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में कारक है-
A) करण कारक
B) सम्प्रदान कारक
C) अपादान कारक
D) कर्म कारक