Question :
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक
Answer : A
‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक
Answer : A
Description :
‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’ इस वाक्य के रेखांकित पद में सम्प्रदान कारक है, लेकिन जो वस्तु देकर पुनः ले ली जाय, वह न तो दान कहलायेगी और न ही उसमें सम्प्रदान कारक होगा।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
कर्ता – तनु ने पत्र लिखा।
कर्म – सीमा ने तनीषा को पीटा।
सम्बन्ध – मेरी घड़ी खो गयी।
Related Questions - 1
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है-
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो
Related Questions - 3
“ऐ राकेश ! यहाँ आयों” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) अधिकरण कारक
B) सम्बोधन कारक
C) कर्त्ता कारक
D) करण कारक
Related Questions - 4
‘मेरे घर से आपका, घर पाँच किमी. दूर है’ इस वाक्य में ‘घर से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्म
B) करण
C) सम्बन्ध
D) अपादान
Related Questions - 5
माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए।
A) विशेषण
B) सार्वनामिक विशेशण
C) संबंध कारक
D) वाक्यांश