Question :
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है-
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो
Answer : B
Description :
पेड़ से गिर पड़ा, अपादान कारक का उदाहरण है. इसमें विभक्ति चिन्ह से (अलगाव) का प्रयोग हुआ है। शेष विकल्प-
श्याम का घर, कुर्सि के नीचे (संबंध कारक), आरी से काटो (कारण कारक)।
Related Questions - 1
‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) कर्म
C) करण
D) अपादान
Related Questions - 2
सड़के चौड़ी बनाई गई। इसमें चौड़ी क्या है?
A) सहायक कर्त्ता
B) पूरक
C) मुख्य क्रिया
D) पूरक कर्त्ता
Related Questions - 3
कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-
| अ | ब |
| 1. कर्ता | (अ) में |
| 2. कर्म | (आ) से |
| 3. करण | (इ) ने |
| 4. अधिकरण | (ई) को |
A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कर्त्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
A) मोहन को जाना है।
B) शीला को रोटी खिलाओं।
C) शाम को मत आना।
D) विमा को पुस्कत दे दो।