Question :
A) विशेषण
B) सार्वनामिक विशेशण
C) संबंध कारक
D) वाक्यांश
Answer : C
माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए।
A) विशेषण
B) सार्वनामिक विशेशण
C) संबंध कारक
D) वाक्यांश
Answer : C
Description :
माँ का लड़का कहाँ गया? इस वाक्य में संबंध कारक भेद है। अर्थात् ऐसे वाक्य जहाँ दो पदों का पारस्वरिक संबंध बताता हो। इनका कारक चिह्र- का, की, के होता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
विशेषण – इनके मुख्य चार भेद हैं – गुणवाचक , परिमाण, सार्वनामिक और संख्यावाचक।
सार्वनामिक विशेषण – पुरुषवाचक या निजवाचक सर्वनामो को छोड़कर अन्य सर्वनाम जब किसी संज्ञ की विशेषता बतलाएँ, तो उन्हें ‘सार्वनामिक विशेषण’ कहते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-
अ | ब |
1. कर्ता | (अ) में |
2. कर्म | (आ) से |
3. करण | (इ) ने |
4. अधिकरण | (ई) को |
A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ
Related Questions - 3
‘दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा’ इस वाक्य में कौन-सा पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है?
A) राम
B) रावण
C) दशरथ
D) पुत्र
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्र का प्रयोग हुआ है-
A) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा
B) भोजन के निमित पधारिये
C) सिंह वन में या गुफा में रहते हैं
D) सरकार गरीबों के वास्ते कई योजनाएँ चला रही है।