Question :

माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए।


A) विशेषण
B) सार्वनामिक विशेशण
C) संबंध कारक
D) वाक्यांश

Answer : C

Description :


माँ का लड़का कहाँ गया? इस वाक्य में संबंध कारक भेद है। अर्थात् ऐसे वाक्य जहाँ दो पदों का पारस्वरिक संबंध बताता हो। इनका कारक चिह्र- का, की, के होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण – इनके मुख्य चार भेद हैं – गुणवाचक , परिमाण, सार्वनामिक और संख्यावाचक।

सार्वनामिक विशेषण – पुरुषवाचक या निजवाचक सर्वनामो को छोड़कर अन्य सर्वनाम जब किसी संज्ञ की विशेषता बतलाएँ, तो उन्हें ‘सार्वनामिक विशेषण’ कहते हैं।


Related Questions - 1


‘राम की गाय चरती है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) कर्त्ता
B) कर्म
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 2


कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-

 

 1. कर्ता  (अ) में
 2. कर्म  (आ) से
 3. करण  (इ) ने
 4. अधिकरण  (ई) को

 


A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द में अधिकरण-कारक का प्रयोग हुआ?


A) वाहनारुढ़
B) सत्ताधीश
C) गंगाजल
D) रेखाचित्र

View Answer

Related Questions - 4


‘कारण कारक’ किस वाक्य में है?


A) राम को फल दो
B) वह कलम से लिखता है
C) यह राम की पुस्तक है
D) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं

View Answer

Related Questions - 5


कारक के भेद हैं-


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer