Question :

‘उससे अच्छे तो आप हैं’ में कौन-सा कारक है?


A) अधिकरण
B) अपादान
C) करण
D) सम्बोधन

Answer : B

Description :


संज्ञा के जिस रुप से एक वस्तु का दूसरी वस्तु से अलग होना पाया जाये, वह अपादान कारक कहलाता है। प्रस्तुत वाक्य में ‘उससे’ और ‘आप’ दोनों का तुलनात्मक होना अलग रुप है

 

अधिकरण – मेज पर फूलदान है।

करण – बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।

सम्बोधन – हे भगवान! हमारी रक्षा करे।


Related Questions - 1


‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?


A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 2


‘पेड़ पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पेड पर’ पद में कौन-सा कारक हैं?


A) करण
B) अपादान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कर्त्ता कारक का परसर्ग कौन-सा है?


A) को
B) ने
C) से
D) में

View Answer

Related Questions - 4


कारक के भेद हैं-


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 5


सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गई। इसमें कर्त्ता है-


A) डाक
B) भेजी गई
C) सभी
D) चिट्टियाँ

View Answer