Question :
A) हम कान से सुनते हैं।
B) मोहन से उठा नहीं जाता।
C) राम ने अपने पुत्र से नाता तोड़ लिया।
D) रावण, राम के बाण से मारा गया।
Answer : C
निम्नलिखित वाक्यों में से अपादान परसर्ग से युक्त वाक्य है-
A) हम कान से सुनते हैं।
B) मोहन से उठा नहीं जाता।
C) राम ने अपने पुत्र से नाता तोड़ लिया।
D) रावण, राम के बाण से मारा गया।
Answer : C
Description :
राम ने अपने पुत्र से नाता तोड़ लिया। यह अपादान परसर्ग से युक्त वाक्य है। क्योंकि ‘राम’ का ‘पुत्र’ से अलग होने का अर्थ प्रकट करता है। अन्य विकल्प में ‘करण’ कारक निहित हैं।
Related Questions - 1
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म
Related Questions - 2
‘मेरे घर से आपका, घर पाँच किमी. दूर है’ इस वाक्य में ‘घर से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्म
B) करण
C) सम्बन्ध
D) अपादान
Related Questions - 3
‘पेड़ पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पेड पर’ पद में कौन-सा कारक हैं?
A) करण
B) अपादान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) अपादान कारक
B) करण कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बोधन कारक