Question :
A) करण
B) सम्बन्ध
C) अधिकरण
D) अपादान
Answer : C
‘तोता डाल पर बैठा है’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) करण
B) सम्बन्ध
C) अधिकरण
D) अपादान
Answer : C
Description :
‘तोता डाल पर बैठा है’ इस वाक्य में अधिकरण कारक है। इसकी विभक्ति चिह्र ‘में’, ‘पर’ हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
करण – मोहन साईकिल से जा रहा है।
सम्बन्ध – वह सचिन का बल्ला है।
अपादान – नल से पानी गिर रहा है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में एक में करण कारक के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है-
A) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।
B) आकाश से गिरी एक बूँद कहीं मोती, कहीं विष तो कहीं कीचड़ बनी।
C) रेल से उतरा मुसाफिर ईश्वरचंद्र विद्यासागर को कुली समझ बैठा।
D) पेड़ से गिरता सेब न्यूटन के द्वारा स्थापित गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त का आधार बना।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘कारण कारक’ किस वाक्य में है?
A) राम को फल दो
B) वह कलम से लिखता है
C) यह राम की पुस्तक है
D) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है-
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो