Question :
A) सहायक कर्त्ता
B) पूरक
C) मुख्य क्रिया
D) पूरक कर्त्ता
Answer : B
सड़के चौड़ी बनाई गई। इसमें चौड़ी क्या है?
A) सहायक कर्त्ता
B) पूरक
C) मुख्य क्रिया
D) पूरक कर्त्ता
Answer : B
Description :
‘सड़के चौड़ी बनाई गई।’ इस वाक्य में ‘चौड़ी’ पूरक शब्द है। पूरक शब्द ऐसे शब्द होते हैं, जो वाक्य में प्रयुक्त होकर वाक्य के अर्थ को पूर्णता प्रदान करते हैं।
जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते है, इन्हीं को वाक्य में मुख्य क्रिया भी कहते हैं, जैसे – रोना, खाना, पढ़ना।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है-
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्र का प्रयोग हुआ है-
A) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा
B) भोजन के निमित पधारिये
C) सिंह वन में या गुफा में रहते हैं
D) सरकार गरीबों के वास्ते कई योजनाएँ चला रही है।
Related Questions - 3
‘राजा भिक्षुक को दान देता है।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) कर्म कारक
B) अपादान कारक
C) सम्प्रदान कारक
D) करण कारक
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कर्त्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
A) मोहन को जाना है।
B) शीला को रोटी खिलाओं।
C) शाम को मत आना।
D) विमा को पुस्कत दे दो।