Question :

‘कर्म कारक’ का चिह्र है-


A) ने
B) से, द्वारा
C) को
D) को, के लिये, हेतु

Answer : C

Description :


को कर्म कारक का चिह्र है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


क्रिया का आधार सूचित करने वाला कारक है-


A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकरण कारक
D) सम्प्रदान कारक

View Answer

Related Questions - 2


पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में कारक है-


A) करण कारक
B) सम्प्रदान कारक
C) अपादान कारक
D) कर्म कारक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में एक में करण कारक के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है-


A) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।
B) आकाश से गिरी एक बूँद कहीं मोती, कहीं विष तो कहीं कीचड़ बनी।
C) रेल से उतरा मुसाफिर ईश्वरचंद्र विद्यासागर को कुली समझ बैठा।
D) पेड़ से गिरता सेब न्यूटन के द्वारा स्थापित गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त का आधार बना।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है-


A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो

View Answer

Related Questions - 5


‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?


A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer