Question :
A) करण कारक
B) सम्प्रदान कारक
C) अपादान कारक
D) कर्म कारक
Answer : C
पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में कारक है-
A) करण कारक
B) सम्प्रदान कारक
C) अपादान कारक
D) कर्म कारक
Answer : C
Description :
पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में अपादान कारक है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
करण – मैं पेन से लिखता हूँ।
सम्प्रदान – आलोक माँ के लिए दवाई लाया।
कर्म – सीता ने राधा को खिलाया।
Related Questions - 1
‘मैंने राधा के लिए कपड़े खरीदे.’ इस वाक्य में कारक का प्रकार बताइए।
A) अपादान
B) करण
C) सम्प्रदान
D) कर्त्ता
Related Questions - 2
जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?
A) कर्म
B) करण
C) संप्रदान
D) अपादान
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक के चिह्र है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कारण कारक
C) अपादान कारक
D) सम्बोधन कारक
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में एक में करण कारक के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है-
A) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।
B) आकाश से गिरी एक बूँद कहीं मोती, कहीं विष तो कहीं कीचड़ बनी।
C) रेल से उतरा मुसाफिर ईश्वरचंद्र विद्यासागर को कुली समझ बैठा।
D) पेड़ से गिरता सेब न्यूटन के द्वारा स्थापित गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त का आधार बना।