Question :

‘वह अगले साल आएगा।’ ________________ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकारण कारक
D) कर्म कारक

Answer : C

Description :


‘वह अगले साल आएगा।’ इस वाक्य में अधिकरण कारक है। इसका प्रयोग समय, स्थान, दूरी, कारण, तुलना, मूल्य इत्यादि आधार सूचक भावों के लिए भी होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अपादान – सवार घोड़े से गिरा।

सम्बन्ध – मैंने अपनी पुस्तक लिखी।

कर्म – सीता ने गीता को बुलाया।


Related Questions - 1


‘मैंने राधा के लिए कपड़े खरीदे.’ इस वाक्य में कारक का प्रकार बताइए।


A) अपादान
B) करण
C) सम्प्रदान
D) कर्त्ता

View Answer

Related Questions - 2


 ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है?


A) कर्त्ता
B) कर्म
C) करण
D) अपादान

View Answer

Related Questions - 3


‘राजा सेवक को कम्बल देता है।’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?


A) सम्प्रदान कारक
B) कर्त्ता कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बन्ध कारक

View Answer

Related Questions - 4


क्रिया का आधार सूचित करने वाला कारक है-


A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकरण कारक
D) सम्प्रदान कारक

View Answer

Related Questions - 5


‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?


A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer