Question :

‘वह अगले साल आएगा।’ ________________ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकारण कारक
D) कर्म कारक

Answer : C

Description :


‘वह अगले साल आएगा।’ इस वाक्य में अधिकरण कारक है। इसका प्रयोग समय, स्थान, दूरी, कारण, तुलना, मूल्य इत्यादि आधार सूचक भावों के लिए भी होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अपादान – सवार घोड़े से गिरा।

सम्बन्ध – मैंने अपनी पुस्तक लिखी।

कर्म – सीता ने गीता को बुलाया।


Related Questions - 1


‘दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा’ इस वाक्य में कौन-सा पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है?


A) राम
B) रावण
C) दशरथ
D) पुत्र

View Answer

Related Questions - 2


आचार्य किशोरीदास वाजपेयी के मत से हिन्दी में कितने कारक हैं?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


 ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है?


A) कर्त्ता
B) कर्म
C) करण
D) अपादान

View Answer

Related Questions - 4


कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-

 

 1. कर्ता  (अ) में
 2. कर्म  (आ) से
 3. करण  (इ) ने
 4. अधिकरण  (ई) को

 


A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ

View Answer

Related Questions - 5


सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गई। इसमें कर्त्ता है-


A) डाक
B) भेजी गई
C) सभी
D) चिट्टियाँ

View Answer