Question :

‘कारण कारक’ किस वाक्य में है?


A) राम को फल दो
B) वह कलम से लिखता है
C) यह राम की पुस्तक है
D) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं

Answer : B

Description :


वह कलम से लिखता है। इस वाक्य में ‘करण कारक’ है। क्योंकि वाक्य में लिखने का कार्य ‘कलम से’ (साधन के रुप में) हो रहा है। इसकी विभक्ति से है।

 

कर्म कारक – राम को फल दो।

संबंध कारक – यह राम की पुस्तक हैं।

अपादान कारक – वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।


Related Questions - 1


‘वह मुझसे अलग रहता है।' रेखांकित शब्द के आधार पर बताइए कि यहाँ कौन-सा कारक है?


A) सम्प्रदान
B) अपादान
C) करण
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 2


‘राम की गाय चरती है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) कर्त्ता
B) कर्म
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 3


अलग होने के बोध का कारक है-


A) कर्म
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) सम्बन्ध

View Answer

Related Questions - 4


“ऐ राकेश ! यहाँ आयों” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अधिकरण कारक
B) सम्बोधन कारक
C) कर्त्ता कारक
D) करण कारक

View Answer

Related Questions - 5


‘वह अगले साल आएगा।’ ________________ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकारण कारक
D) कर्म कारक

View Answer