Question :
A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण
Answer : D
‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?
A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण
Answer : D
Description :
‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी पर’ शब्द अधिकरण कारक में है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
करण – मैं सदा ट्रेन द्वारा यात्रा करता हूँ।
सम्प्रदान – माँ ने बच्चे को खिलौन खरीदे।
सम्बन्ध – गीतिका के कागजात कहीं गिर गये हैं।
Related Questions - 1
‘कारण कारक’ किस वाक्य में है?
A) राम को फल दो
B) वह कलम से लिखता है
C) यह राम की पुस्तक है
D) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं
Related Questions - 2
कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-
अ | ब |
1. कर्ता | (अ) में |
2. कर्म | (आ) से |
3. करण | (इ) ने |
4. अधिकरण | (ई) को |
A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कर्त्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
A) मोहन को जाना है।
B) शीला को रोटी खिलाओं।
C) शाम को मत आना।
D) विमा को पुस्कत दे दो।
Related Questions - 4
‘मैं तीन मिटन के लिए आ रहा हूँ’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता कारक
B) सम्बन्ध कारक
C) अधिकरण कारक
D) सम्प्रदान कारक
Related Questions - 5
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म