Question :
A) कर्ता
B) सम्बन्ध
C) कर्म
D) करण
Answer : C
‘मैंने पत्र लिखा’ वाक्य में पत्र कौन-सा कारक है?
A) कर्ता
B) सम्बन्ध
C) कर्म
D) करण
Answer : C
Description :
‘मैंने पत्र लिखा’ इस वाक्य में ‘पत्र’ में कर्म कारक है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
कर्त्ता – श्याम ने उत्तर बता दिया।
सम्बन्ध – यह कमला की गाय है।
करण – अर्जुन ने जयद्रथ को बाण से मारा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?
A) संबंध कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) संप्रदान कारक
Related Questions - 3
‘कारण कारक’ किस वाक्य में है?
A) राम को फल दो
B) वह कलम से लिखता है
C) यह राम की पुस्तक है
D) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कर्त्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
A) मोहन को जाना है।
B) शीला को रोटी खिलाओं।
C) शाम को मत आना।
D) विमा को पुस्कत दे दो।
Related Questions - 5
‘दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा’ इस वाक्य में कौन-सा पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है?
A) राम
B) रावण
C) दशरथ
D) पुत्र