Question :

‘मैंने पत्र लिखा’ वाक्य में पत्र कौन-सा कारक है?


A) कर्ता
B) सम्बन्ध
C) कर्म
D) करण

Answer : C

Description :


‘मैंने पत्र लिखा’ इस वाक्य में ‘पत्र’ में कर्म कारक है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

कर्त्ता – श्याम ने उत्तर बता दिया।

सम्बन्ध – यह कमला की गाय है।

करण – अर्जुन ने जयद्रथ को बाण से मारा।


Related Questions - 1


‘चूहा बिल से बाहर निकला’- में कौन-सा कारक है? 


A) सम्प्रदान कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) सम्बन्ध कारक

View Answer

Related Questions - 2


‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त है?


A) करण
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) कर्म

View Answer

Related Questions - 3


‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठ है’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?


A) करण कारक
B) सम्प्रदान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्र का प्रयोग हुआ है-


A) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा
B) भोजन के निमित पधारिये
C) सिंह वन में या गुफा में रहते हैं
D) सरकार गरीबों के वास्ते कई योजनाएँ चला रही है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कर्त्ता कारक का परसर्ग कौन-सा है?


A) को
B) ने
C) से
D) में

View Answer