Question :

कर्म कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिन्ह है-


A) ने
B) के लिए
C) से
D) को

Answer : D

Description :


कर्म कारक के लिए को प्रयुक्त होने वाला चिन्ह है। जिस वस्तु या पुरुष के ऊपर क्रिया का फल समाप्त होता है, उसे कर्म कहते हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से अपादान परसर्ग से युक्त वाक्य है-


A) हम कान से सुनते हैं।
B) मोहन से उठा नहीं जाता।
C) राम ने अपने पुत्र से नाता तोड़ लिया।
D) रावण, राम के बाण से मारा गया।

View Answer

Related Questions - 2


‘कर्म कारक’ का चिह्र है-


A) ने
B) से, द्वारा
C) को
D) को, के लिये, हेतु

View Answer

Related Questions - 3


‘पेड़ पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पेड पर’ पद में कौन-सा कारक हैं?


A) करण
B) अपादान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 4


जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते हैं?


A) कर्ता
B) करण
C) कर्म
D) अपादान

View Answer

Related Questions - 5


‘मेरे घर से आपका, घर पाँच किमी. दूर है’ इस वाक्य में ‘घर से’ में कौन-सा कारक है?


A) कर्म
B) करण
C) सम्बन्ध
D) अपादान

View Answer