Question :

सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान कारक
B) करण कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बोधन कारक

Answer : A

Description :


सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में अपादान कारक है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

करण – शिकारी ने शेर को बन्दूक से मारा।

कर्म - सीता ने गीता को बुलाया।

सम्बोधन – अजी ! सुनते हो।


Related Questions - 1


“बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।“ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान
B) सम्प्रदान
C) कर्म
D) करण

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन सा है?


A) पर
B) ने
C) को
D) से

View Answer

Related Questions - 3


कारक के भेद हैं-


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 4


कारकों को विभक्तियो के साध जोड़िए-

 

 1. कर्ता  (अ) में
 2. कर्म  (आ) से
 3. करण  (इ) ने
 4. अधिकरण  (ई) को

 


A) (1)-आ, (2)-इ, (3)-अ, (4)-ई
B) (1)-अ, (2)-इ, (3)-ई, (4)-आ
C) (1)-ई, (2)-अ, (3)-आ, (4)-इ
D) (1)-इ, (2)-ई, (3)-आ, (4)-अ

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संबंध कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) संप्रदान कारक

View Answer