Question :

वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संबंध कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) संप्रदान कारक

Answer : C

Description :


वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे करण कारक कहते हैं। इनका कारक चिन्ह – से, के द्वारा है, जैसे- बच्चे गेंद से खेल रहे हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संबंध कारक – संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध या लगाव प्रतीत हो, उसे संबंध कारक कहते हैं, जैसे- विजय, राधा का भाई है।

अपादान कारक – संज्ञा के जिस रुप से किसी वस्तु के अलग होने का भाव प्रकट होता है, इसका कारक चिन्ह – से (अलगाव) है।

संप्रदान कारक – जिसके लिए कुछ किया जाय या जिसे कुछ प्रदान किया जाय इनका कारक चिन्ह- को, के लिए है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्र का प्रयोग हुआ है-


A) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा
B) भोजन के निमित पधारिये
C) सिंह वन में या गुफा में रहते हैं
D) सरकार गरीबों के वास्ते कई योजनाएँ चला रही है।

View Answer

Related Questions - 2


“बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।“ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान
B) सम्प्रदान
C) कर्म
D) करण

View Answer

Related Questions - 3


‘हे राम! तुम कहाँ हो’ वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) सम्बन्ध
B) अधिकरण
C) सम्बोधन
D) अपादान

View Answer

Related Questions - 4


‘राम की गाय चरती है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) कर्त्ता
B) कर्म
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण

View Answer

Related Questions - 5


‘वह मुझसे अलग रहता है।' रेखांकित शब्द के आधार पर बताइए कि यहाँ कौन-सा कारक है?


A) सम्प्रदान
B) अपादान
C) करण
D) अधिकरण

View Answer