वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?
A) संबंध कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) संप्रदान कारक
Answer : C
Description :
वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे करण कारक कहते हैं। इनका कारक चिन्ह – से, के द्वारा है, जैसे- बच्चे गेंद से खेल रहे हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संबंध कारक – संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध या लगाव प्रतीत हो, उसे संबंध कारक कहते हैं, जैसे- विजय, राधा का भाई है।
अपादान कारक – संज्ञा के जिस रुप से किसी वस्तु के अलग होने का भाव प्रकट होता है, इसका कारक चिन्ह – से (अलगाव) है।
संप्रदान कारक – जिसके लिए कुछ किया जाय या जिसे कुछ प्रदान किया जाय इनका कारक चिन्ह- को, के लिए है।
Related Questions - 1
सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) अपादान कारक
B) करण कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बोधन कारक
Related Questions - 2
Related Questions - 3
“ऐ राकेश ! यहाँ आयों” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) अधिकरण कारक
B) सम्बोधन कारक
C) कर्त्ता कारक
D) करण कारक
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से अपादान परसर्ग से युक्त वाक्य है-
A) हम कान से सुनते हैं।
B) मोहन से उठा नहीं जाता।
C) राम ने अपने पुत्र से नाता तोड़ लिया।
D) रावण, राम के बाण से मारा गया।
Related Questions - 5
‘पेड़ पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पेड पर’ पद में कौन-सा कारक हैं?
A) करण
B) अपादान
C) सम्बन्ध
D) अधिकरण