Question :

‘ठीक समय पर आ जाना’, में कौन-सा कारक है?


A) कर्म
B) करण
C) सम्प्रदान
D) अधिकरण

Answer : D

Description :


‘ठीक समय पर आ जाना’ इस वाक्य में अधिकरण कारक है, क्योंकि इस वाक्य में ‘पर’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

कर्म – मैंने नरेन्द्र को चाय पिलाई थी।

करण – वह कलम से पत्र लिखता है।

सम्प्रदान – बच्चा दूध के लिए रो रहा है।


Related Questions - 1


जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?


A) कर्म
B) करण
C) संप्रदान
D) अपादान

View Answer

Related Questions - 2


सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) अपादान कारक
B) करण कारक
C) कर्म कारक
D) सम्बोधन कारक

View Answer

Related Questions - 3


‘राजा भिक्षुक को दान देता है।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?


A) कर्म कारक
B) अपादान कारक
C) सम्प्रदान कारक
D) करण कारक

View Answer

Related Questions - 4


लड़का पेड से गिरा।

 

उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए।


A) सम्प्रदान कारक
B) कर्म कारक
C) अपादान कारक
D) करण कारक

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संबंध कारक
B) अपादान कारक
C) करण कारक
D) संप्रदान कारक

View Answer