Question :

निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

Answer : D

Description :


‘मूल्य-अमूल्य’ शब्द-युग्म समोच्चरित नहीं है, जबकि शेष विकल्प - ‘अभिमान-अभियान’ का अर्थ घमण्ड-चढ़ाई/आक्रमण, ‘अरबी-अरवी’ का अर्थ अरब की भाषा – कंद/घुइयाँ और ‘अवधि-अवधी’ का अर्थ नियत समय-अवध की बोली हैं।


Related Questions - 1


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer

Related Questions - 2


‘ दिन-दीन ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) दिवस-गरीब
B) गरीब-दिवस
C) सुबह-गरीब
D) दोपहर-गरीब

View Answer

Related Questions - 3


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer

Related Questions - 4


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 5


समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।


A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय

View Answer