Question :

‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

जलज     कमल          जलद   बादल

जाम      प्याला          याम   प्रहर


Related Questions - 1


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 3


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer

Related Questions - 4


‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-


A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर

View Answer

Related Questions - 5


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer