Question :

‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

जलज     कमल          जलद   बादल

जाम      प्याला          याम   प्रहर


Related Questions - 1


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 3


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer