Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

Answer : D

Description :


‘आकार-आकति’ गलत शब्द-युग्म है, जबकि शेष विकल्प - ‘डोल-डौल’ का अर्थ लोहे का बर्तन – ढाँचा, ‘दशन-दंशन’ का अर्थ दाँत – दाँत से काटना और ‘अन्न-अन्य’ का अर्थ अनाज-दूसरा हैं।


Related Questions - 1


“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है। 


A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘असन-आसन्न’


A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम

View Answer

Related Questions - 3


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।


A) आकर-आकार
B) आसान-आसन
C) असक्त-अशक्त
D) आदी-अभ्यस्त

View Answer