Question :

“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अनिष्ट    हानि       अनिष्ठ  निष्ठाहीन

अश्रु      आँसू       अस्त्र   हथियार


Related Questions - 1


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 2


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 3


“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 4


भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

View Answer