Question :

“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अनिष्ट    हानि       अनिष्ठ  निष्ठाहीन

अश्रु      आँसू       अस्त्र   हथियार


Related Questions - 1


‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-


A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक

View Answer

Related Questions - 2


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 3


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 4


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer