Question :

“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अनिष्ट    हानि       अनिष्ठ  निष्ठाहीन

अश्रु      आँसू       अस्त्र   हथियार


Related Questions - 1


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 2


‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-


A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer

Related Questions - 4


‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-


A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 5


‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-


A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर

View Answer