Question :

भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

Answer : D

Description :


स्त्री-पुरुष भिन्नर्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है।

 

दिन     दिवस        दीन   गरीब

उत्तर     जवाब        उतर   नीचे आना


Related Questions - 1


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 3


‘ बास ’ और ‘ वास ’ का अर्थ है-


A) सुगंध और निवास
B) दुर्गन्ध और रहने का स्थान
C) वचन और हवा
D) निवास और सुगंध

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 5


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer