Question :

भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

Answer : D

Description :


स्त्री-पुरुष भिन्नर्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है।

 

दिन     दिवस        दीन   गरीब

उत्तर     जवाब        उतर   नीचे आना


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer

Related Questions - 2


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?


A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक

View Answer

Related Questions - 4


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 5


‘पास’ और ‘पाश’ का अर्थ है -


A) नतीजा और बंधन
B) नज़दीक और हाथ
C) नज़दीक और नाग
D) नज़दीक और बंधन

View Answer