Question :

भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

Answer : D

Description :


स्त्री-पुरुष भिन्नर्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है।

 

दिन     दिवस        दीन   गरीब

उत्तर     जवाब        उतर   नीचे आना


Related Questions - 1


‘करण’ और ‘कर्ण’ का अर्थ है-


A) बारिश और कान
B) कार्य और बातें
C) समझना और सुनाना
D) काम और कान

View Answer

Related Questions - 2


शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।


A) जब-तब
B) कब-तब
C) जब-कब
D) कब-जब

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘अतप-आतप’


A) शीतल-धूप
B) शीतल-आग
C) आग-धूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer