Question :

निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘टुक-टूक’


A) थोड़ा-टुकड़ा
B) थोड़ा-कम
C) थोड़ा-अधिक
D) टुकड़ा-टुक

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

टुक    थोड़ा        टूक   टुकड़ा

टोटा   कमी        टोंटा   कारतूस


Related Questions - 1


‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?


A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा

View Answer

Related Questions - 2


दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।


A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 4


‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

View Answer

Related Questions - 5


‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-


A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया

View Answer