Question :

‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनुजात    मानव          मनुजाद  राक्षस

मांस       गोश्त          मास     महीना


Related Questions - 1


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer

Related Questions - 2


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 4


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

View Answer