Question :

‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनुजात    मानव          मनुजाद  राक्षस

मांस       गोश्त          मास     महीना


Related Questions - 1


‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-


A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया

View Answer

Related Questions - 2


‘ अभय-उभय ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) निर्भय-दोनों
B) हवा-अग्नि
C) पढ़ना-पढ़ाना
D) दोनों-निर्भर

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंस ’ और ‘ अंश ’ का अर्थ है-


A) कंधा और हिस्सा
B) धनराशि और मृत व्यक्ति
C) हिस्सा और कंधा
D) मृत व्यक्ति और धनराशि

View Answer

Related Questions - 4


“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 5


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer