Question :

‘ मनुजात ’ और ‘ मनुजाद ’ का अर्थ बताओ-


A) मनुष्य जात और राछस
B) मनुष्य जात और मर्यादा
C) मानव और राक्षस
D) मनुष्य जाट और मर्यादा

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

मनुजात    मानव          मनुजाद  राक्षस

मांस       गोश्त          मास     महीना


Related Questions - 1


‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-


A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार

View Answer

Related Questions - 3


‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

View Answer

Related Questions - 4


सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?


A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी

View Answer

Related Questions - 5


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

View Answer