Question :
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
Description :
अपेक्षा-उपेक्षा श्रुतिसम भिन्नर्थक शब्द के जोड़े है, इसका अर्थ – चाह-तिरस्कार। शेष विकल्प – संसार-जगत, शाम-संध्या और दिन – दिवस आदि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-
A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Related Questions - 2
‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-
A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक
Related Questions - 3
“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम
Related Questions - 4
भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-
A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष
Related Questions - 5
“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव