Question :
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
Description :
अपेक्षा-उपेक्षा श्रुतिसम भिन्नर्थक शब्द के जोड़े है, इसका अर्थ – चाह-तिरस्कार। शेष विकल्प – संसार-जगत, शाम-संध्या और दिन – दिवस आदि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-
‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’
A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती
Related Questions - 2
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘पीड़ा-पीढ़ा’
A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द
Related Questions - 3
“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव
Related Questions - 4
‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Related Questions - 5
‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-
A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़