Question :

 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

Answer : A

Description :


अपेक्षा-उपेक्षा श्रुतिसम भिन्नर्थक शब्द के जोड़े है, इसका अर्थ – चाह-तिरस्कार। शेष विकल्प – संसार-जगत, शाम-संध्या और दिन – दिवस आदि समानार्थी शब्द है।


Related Questions - 1


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘पीड़ा-पीढ़ा’


A) संकट-पटा
B) चौकी-कष्ट
C) दर्द-चौकी
D) कष्ट-दर्द

View Answer

Related Questions - 2


‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-


A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-

 

अभिराम - अविराम


A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’


A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट

View Answer

Related Questions - 5


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer