Question :
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Answer : A
Description :
अपेक्षा-उपेक्षा श्रुतिसम भिन्नर्थक शब्द के जोड़े है, इसका अर्थ – चाह-तिरस्कार। शेष विकल्प – संसार-जगत, शाम-संध्या और दिन – दिवस आदि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव
Related Questions - 2
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Related Questions - 3
निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।
A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य
Related Questions - 4
‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-
A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक
Related Questions - 5
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र