Question :

 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः


A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस

Answer : A

Description :


अपेक्षा-उपेक्षा श्रुतिसम भिन्नर्थक शब्द के जोड़े है, इसका अर्थ – चाह-तिरस्कार। शेष विकल्प – संसार-जगत, शाम-संध्या और दिन – दिवस आदि समानार्थी शब्द है।


Related Questions - 1


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 2


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 3


‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

View Answer

Related Questions - 4


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘तप-तप्य’


A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव

View Answer