Question :

“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

धन    सम्पत्ति         धना   प्रीतम

धरा    पृथ्वी           धारा   प्रवाह


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?


A) नीरज-बादल, नीरद-कमल
B) नीर-जल, नीड़-मकान
C) मूल-जड़, मूल्य-माप
D) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

View Answer

Related Questions - 2


‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?


A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह

View Answer

Related Questions - 3


‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-


A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक

View Answer

Related Questions - 4


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

अम्बुज-अम्बुद


A) कमल-बादल
B) जल-कमल
C) समुद्र-कमल
D) बादल-समुद्र

View Answer