Question :

‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अपट    वस्त्रहीन       अपटु   मूर्ख

अपत्य   संतान        अपथ्य  अहितकर


Related Questions - 1


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 2


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 3


“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 4


नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।


A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित

View Answer

Related Questions - 5


“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

View Answer