Question :

‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अपट    वस्त्रहीन       अपटु   मूर्ख

अपत्य   संतान        अपथ्य  अहितकर


Related Questions - 1


“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है। 


A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी

View Answer

Related Questions - 2


‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-


A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना

View Answer

Related Questions - 3


‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

View Answer

Related Questions - 4


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 5


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer