Question :

‘ अपट ’ और ‘ अपटु ’ का क्या अर्थ है?


A) खिड़की रहित और मूर्ख
B) दरवाजा रहित और दरवाजा
C) दरवाजा रहित और तोता
D) वस्त्रहीन और मूर्ख

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अपट    वस्त्रहीन       अपटु   मूर्ख

अपत्य   संतान        अपथ्य  अहितकर


Related Questions - 1


‘ शुल्क ’ और ‘ शुक्ल ’ का अर्थ लिखें-


A) कर और शुकरा
B) कार और सफ़ेद
C) कर और सफ़ेदा
D) कर और सफ़ेद

View Answer

Related Questions - 2


‘ खाड़ी ’ और ‘ खारी ’ का अर्थ है-


A) उपसागर और शुद्ध
B) उपसागर और नमकीन
C) जकड़ से मुक्त करना और होना
D) नमकीन और बकरी

View Answer

Related Questions - 3


‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-


A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer

Related Questions - 5


‘ जलज ’ और ‘ जलद ’ का क्या अर्थ है?


A) कमल और मेंढक
B) कमल और बादल
C) कमल और बुढ़ापा
D) जलाहुआ और बादल

View Answer