Question :

“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अनु   पीछे               अणु   कण

अग   टेढ़ी चाल वाला      अद्य   आज/अब


Related Questions - 1


“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 2


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

View Answer

Related Questions - 4


‘ अभिनय ’ और ‘ अविनय ’ का अर्थ है-


A) नया और अनोखा
B) नया और धृष्टता
C) नाटक और धृष्टता
D) नाटक और नतमस्तक

View Answer

Related Questions - 5


भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-


A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष

View Answer