Question :

बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

Answer : D

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

बहु   अत्यधिक         बहू   पुत्रवधू

बुरा   खराब            बूरा   शक्कर


Related Questions - 1


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 2


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer

Related Questions - 3


‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?


A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा

View Answer

Related Questions - 4


नियत-नीयत शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिये।


A) इरादा-भाग्य
B) इरादा-निश्चित
C) निश्चित-इरादा
D) भाग्य-निश्चित

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं हैं।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) प्रथा-पृथा
B) पाठ-पाट
C) बदि-बदी
D) प्राप्त-पाना

View Answer