Question :

“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अंतर    भिन्नता        अनंतर   बाद में

अश्व     घोड़ा           अस्व    निर्धन


Related Questions - 1


‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-


A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना

View Answer

Related Questions - 2


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 3


‘गणना-गड़ना’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग

View Answer

Related Questions - 4


‘ अमीत ’ और ‘ अमित ’ का अर्थ है-


A) कठिन, जो साधु नहीं है
B) कठीन, दुष्ट
C) अमृत, शत्रु
D) शत्रु, अनगिनत

View Answer

Related Questions - 5


‘अतल’ और ‘अतुल’ का क्या अर्थ है?


A) गराह और अनुपमेय
B) गहराई और उपमेय
C) गहरा और अनुपमेय
D) गहरा और अनपमेय

View Answer