Question :

“अंतर-अनंतर” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) भिन्नता-बाद में
B) दूरी-निकटता
C) मतभेद-मतैक्य
D) अंतःकरण-ईर्ष्या

Answer : A

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

अंतर    भिन्नता        अनंतर   बाद में

अश्व     घोड़ा           अस्व    निर्धन


Related Questions - 1


‘ कपट ’ और ‘ कपाट ’ का क्या अर्थ है?


A) धोखा और दरवाज़ा
B) धोका और दरवाज़ा
C) धोखा और दरवाज़ा
D) धोखा और दराज़ा

View Answer

Related Questions - 2


‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

View Answer

Related Questions - 3


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 4


‘ उदाहरण ’ और ‘ उद्धरण ’ का अर्थ है-


A) वाक्य और कथन
B) मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन
C) मिसाल और उद्धार करने वाला
D) मीसाल और कथन

View Answer

Related Questions - 5


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer