Question :

“वादी-बादी” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) गरिष्ठ भोजन-वक्ता
B) वक्ता-गरिष्ठ भोजन
C) वक्ता-अर्जीण
D) गरिष्ठ भोजन-श्रोता

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

वादी   वक्ता          बादी    गरिष्ठ भोजन

विष   जहर          विस    कमलनाल


Related Questions - 1


“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-


A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

View Answer

Related Questions - 3


“असक्त” का अर्थ ______________ होता है, परन्तु “अशक्त” का अर्थ शक्तिविहीन होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) विरक्त
C) प्रभावशाली
D) दुष्प्रभाव

View Answer

Related Questions - 4


‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-


A) भौंरा-भगवान
B) भगवान-दुश्मन
C) सखी-भौंरा
D) भौंरा-सखी

View Answer

Related Questions - 5


‘ अकुल ’ और ‘ आकुल ’ का अर्थ है-


A) कुल वान और भीतर
B) कुलहीन और व्याकुल
C) अनुकूल और व्याकुल
D) अनुकूल और कुल में आया हुआ

View Answer