Question :
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Answer : B
‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
श्वेत सफ़ेद स्वेद पसीना
शूक जौ शुक सुग्गा
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति
Related Questions - 2
“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-
A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘ सवा ’ और ‘ सबा ’ का क्या अर्थ है?
A) एक का चौथाई और शुभ
B) एक का चौथाई और सुबह की हवा
C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
D) एक का चौथाई और सुबह
Related Questions - 4
सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-
A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र
Related Questions - 5
कौन-सा जोड़ा समरुपी भिन्नार्थक है?
A) अवधि - अवधी
B) अनुचर - नौकर
C) आदि - अन्त
D) अभिन्य - नाटक