Question :
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Answer : B
‘ श्वेत ’ और ‘ स्वेद ’ का अर्थ है-
A) स्वक्ष और पसीना
B) सफ़ेद और पसीना
C) सफ़ेद और रक्त
D) चाँदनी और सफ़ेद
Answer : B
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
श्वेत सफ़ेद स्वेद पसीना
शूक जौ शुक सुग्गा
Related Questions - 1
‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-
A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा
Related Questions - 2
‘कांति-क्लांति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-
A) चमक-क्लेश
B) चमक-थकावट
C) उलट-फेर-थकावट
D) थकावट-चमक
Related Questions - 3
‘ इत्र ’ और ‘ इतर ’ का क्या अर्थ है?
A) सुगन्धित दिव्य और दूसरा
B) सुगन्धित द्रव और दूसरा
C) सुगन्धित द्रव्य और पहला
D) द्रव्य और दूसरा
Related Questions - 4
“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।
A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट
Related Questions - 5
नीचे दिये गये शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिये-
अभिराम - अविराम
A) सामर्थ्य - उन्नति
B) प्रातःकाल - सायंकाल
C) लगातार - सुन्दर
D) सुन्दर - लगातार