Question :

‘गृह’ और ‘ग्रह’ का अर्थ होगा-


A) घर और ध्रुव
B) घर और नौ ग्रह
C) घर और संसार
D) मकान और झोपड़ी

Answer : B

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।

 

गृह   घर         ग्रह    नौ ग्रह

गण  समूह        गण्य   गिने जाने योग्य


Related Questions - 1


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 2


‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें।


A) यान-गहरी
B) गहरी-यान
C) गिरी-निकाली
D) निकाली-गिरी

View Answer

Related Questions - 3


“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन

View Answer

Related Questions - 4


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 5


‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-


A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक

View Answer